युवती को किया ब्लैकमेल, मंगेतर के पास भेजी आपत्तिजनक फोटो
Prayagraj News - सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवती से इंजीनियरिंग का छात्र बताकर युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवक ने आपत्तिजनक फोटो भेजकर युवती को डराया। युवती की मां की...
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की एक युवती से इंजीनियरिंग का छात्र बताकर युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की। इसके बाद ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती के मंगेतर व रिश्तेदारों को आपत्तिजनक फोटो भेजी। आरोप है कि युवक अपराधी है और दो बार जेल जा चुका है। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने तहरीर दी है कि उनकी 19 वर्षीय बेटी काफी दिनों से डरी सहमी रहती थी। एक बार उसने आत्महत्या का प्रयास किया। पूछने पर बताया कि जब वह कक्षा नौ में पढ़ती थी, तब इंटाग्राम पर शीबू खान नाम के लड़के से दोस्ती हुई थी। उसने खुद को इंजीनियरिंग का छात्र बताया था। बात में पता चला कि वह कार मिस्त्री है। दो बार जेल भी जा चुका है। युवती ने जब पीछा छुड़ाना चाहा तो आखिरी बार अगस्त 2024 में मिलने आया। फोटो व चैट वायरल कर तेजाब फेंकने की धमकी दी। दो बार युवती से रुपये भी ऐंठ लिए। नंबर ब्लॉक कर दिया तो युवती के मंगेतर व रिश्तेदारों को चैटिंग व आपत्तिजनक फोटो भेज दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।