प्रवर्तन निदेशालय ने करोड़ों की जमीन कब्जे में ली
एक्सिस बैंक घोटाले के आरोपी पूर्व बैंक मैनेजर कमाल एहसान की धूमनगंज में 12 बीघा जमीन प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने कब्जे में ली है। इसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही...
एक्सिस बैंक घोटाले के आरोपी पूर्व बैंक मैनेजर कमाल एहसान की धूमनगंज में 12 बीघा जमीन प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने कब्जे में ली है। इसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। कुछ दिनों पहले ही करेली में स्थित पूर्व बैंक मैनेजर के मकान को ईडी ने अपने कब्जे में लिया था। इसकी अन्य संपत्तियों पर भी प्रवर्तन निदेशालय की नजर है।
प्रवर्तन निदेशालय प्रयागराज की टीम पूर्व बैंक मैनेजर कमाल के अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को सीज कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को झलवा इलाके में पहुंची। फिर झलवा व असरावल खुर्द गांव के आसपास स्थित 12 बीघा जमीन को कब्जे में लिए जाने की कार्रवाई की गई। खेत में बोर्ड भी लगा दिया गया है, ताकि उसे बेचा न जा सके। कार्रवाई के दौरान धूमनगंज पुलिस भी मौजूद रही। गौरतलब है कि एक्सिस बैंक में 22 करोड़ रुपए के घोटाले की जानकारी होने पर प्रवर्तन निदेशालय ने 2017 में मनी लॉड्रिग का केस दर्ज दिया था। जून 2019 में कमाल की संपत्तियां अटैच की जाने लगीं। ईडी शुआट्स के तत्कालीन एकाउंटेंट राजेश की भी करीब 4.5 करोड़ की संपत्ति अपने कब्जे में ले चुकी है।
22 करोड़ 37 लाख का घोटाला
एक्सिस बैंक की सिविल लाइंस शाखा में नैनी स्थित शुआट्स के बैंक खाता में 22 करोड़ 37 लाख रुपये का गबन हुआ था। मार्च 2017 में एक्सिस बैंक के मैनेजर योगेश तिवारी ने सिविल लाइंस थाने में पूर्व मैनेजर कमाल एहसान व शुआट्स के एकाउंटेंट राजेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जांच के लिए एसआइटी गठित की थी। इस मुकदमे में शुआट्स के तत्कालीन कुलपति आरबी लाल, फायनेंस कंट्रोलर, एकाउंटेंट और पूर्व बैंक प्रबंधक कमाल एहसान समेत कई लोगों को आरोपित बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।