एसएससी : दिव्यांगों के लेखकों को भी कराना होगा ओटीआर
Prayagraj News - सामाजिक न्याय मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने कर्मचारी चयन आयोग के लिए दिव्यांग व्यक्तियों के लिए लिखित परीक्षा की नई दिशानिर्देश जारी किए हैं। अब लेखक की सुविधा केवल उन अभ्यर्थियों को...
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (डीओईपीडी) के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करने के दिशानिर्देशों के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी परीक्षाओं में दिव्यांगों को मिलने वाली लेखकों की सुविधा के संबंध में कई अहम निर्णय लिए हैं। बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी)/दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) अभ्यर्थियों को लेखक उपलब्ध कराने का प्रावधान है। इस सुविधा को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए आयोग ने निर्णय लिया है कि आगामी परीक्षाओं में किसी व्यक्ति को आयोग की वेबसाइट पर अपना एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) पूरा करने के बाद ही लेखक के रूप में कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। एक लेखक एक ही परीक्षा में एक से अधिक अभ्यर्थियों की सहायता नहीं करेगा।
आयोग के इन निर्णयों को प्रभावी करने के लिए उपयुक्त प्रावधान भविष्य की परीक्षा नोटिस में शामिल किए जाएंगे। हालांकि, उन परीक्षाओं के मामले में जहां परीक्षा नोटिस पहले ही प्रकाशित हो चुके हैं, अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर आवश्यकतानुसार अलग-अलग नोटिस प्रकाशित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।