गवर्नमेंट प्रेस के कर्मचारियों का आंदोलन जारी
Prayagraj News - प्रयागराज में प्रिंटिंग एंड मिनीस्टीरियल एसोसिएशन के आह्वान पर कर्मचारियों ने निदेशक कक्ष के सामने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सभा आयोजित की। सलिल दीक्षित ने कहा कि अपने हक की लड़ाई लड़ना हमारा...

प्रयागराज संवाददाता। प्रिंटिंग एंड मिनीस्टीरियल एसोसिएशन गवर्नमेंट प्रेस प्रयागराज के आह्वान पर कर्मचारियों की आठ सूत्रीय मांगों को लेकर तीसरे दिन सोमवार को भी निदेशक कक्ष के सामने सभा हुई। इस दौरान सभा में अपना विचार व्यक्त करते हुए सलिल दीक्षित ने कहा कि अपने हक की लड़ाई लड़ना हमारा कर्तव्य है। जब तक सफलता नहीं मिल जाती हमारा आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।
संयुक्त मंत्री रामगोपाल, महामंत्री ध्रुवनारायण, कृष्णराम मिश्रा और अल्प नारायण समेत अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखी। कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा करते हुए उसके निस्तारण की मांग किया। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सुमेर और संचालन कोषाध्यक्ष अल्प नारायण ने की। सभा में ओम प्रकाश, फैजान अहमद, गणेश रावत, योगेश गौतम, कौशल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।