कोटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होगा आधुनिक: प्रवीण
कोटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं को इमरजेंसी सेवाएं प्रदान करेगा। सांसद प्रवीण पटेल ने अस्पताल के उद्घाटन पर कहा कि यह अस्पताल श्रद्धालुओं के लिए बहुत उपयोगी होगा।...
झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोटवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाकुम्भ के दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को इमरजेंसी में सेवा प्रदान करेगा। यह बात सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल ने बुधवार को कोटवा गांव में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कही।
सांसद ने कहा कि कोटवा गांव स्थित इस अस्पताल की महाकुम्भ में बहुत उपयोगिता होगी। पूर्वांचल की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर सैदाबाद में रोड डायवर्जन के बाद लीलापुर, कोटवा, जमुनीपुर, छिबैयां, नीबी होते हुए मेले में भेजा जाएगा। जरूरत पड़ने पर श्रद्धालु इस अस्पताल में अपना इलाज करा सकेगे। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री से मिल कर वह पूरा प्रयास करेंगे। उद्घाटन अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें 127 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ तथा 20 लोगों ने रक्तदान किया। सांसद ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सीएमओ डॉ.आशु पांडेय, एसीएमओ डॉ.एके तिवारी, ग्राम प्रधान कोटवा संकर्षण सिंह, टीएन सिंह, राजीव मिश्र, बिक्कू प्रधान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।