निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों ने निकाली बाइक रैली
Prayagraj News - प्रयागराज में विद्युत विभाग के निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने एक बाइक रैली का आयोजन किया। यह रैली मेडिकल चौराहे से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई वापस वहीं समाप्त...
प्रयागराज। विद्युत विभाग के निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर के कर्मचारियों की सहभागिता से मेडिकल चौराहे से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों से गुजरती हुई पुनः मेडिकल चौराहे पर संपन्न हुई। रैली के दौरान कर्मचारी ‘न बंटेंगे, न बिकेंगे - निजीकरण बंद करो जैसे नारों से सड़क पर विरोध दर्ज करा रहे थे। इसके बाद जार्जटाउन स्थित विभागीय कार्यालय में एक सभा आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने निजीकरण की प्रक्रिया को तत्काल निरस्त करने की मांग की। समिति के संयोजक बीरेंद्र सिंह ने कहा कि संविदा कर्मियों को हटाए जाने के निर्देश वापस लिए जाएं और ऊर्जा मंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
इस रैली में वीरेंद्र कुमार, अतुल गौतम, शिवम रंजन, एबी यादव, रामेंद्र पांडेय, रितेश दिवाकर, राजीव कुमार, राहुल यादव, लवकुश सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।