Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsElectricity Theft Crackdown Special Team Uncovers Illegal Connections in Prayagraj

बिजली विभाग के अभियान में 360उपभोक्ता के यहां जांच, तीन पकड़ी बिजली चोरी

Prayagraj News - प्रयागराज में बिजली विभाग की विशेष टीम ने कटरा और मछली बाजार क्षेत्र में बिजली चोरी का खुलासा किया। तीन स्थानों पर चोरी पकड़ी गई और 73 घरों का विद्युत भार बढ़ाया गया। चार बड़े बकायदारों के कनेक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 12 May 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग के अभियान में 360उपभोक्ता के यहां जांच, तीन पकड़ी बिजली चोरी

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के दूसरे दिन रविवार को 20 सदस्यीय विशेष टीम ने हाई लाइन लास फीडर कटरा व मछली बाजार क्षेत्र में जांच की। एक लॉज समेत तीन जगह बिजली चोरी पकड़ी गई। इसके अलावा 73 लोगों के घरों में विद्युत भार को भी बढ़ाया गया। चार लोगों का एक लाख से अधिक के बड़े बकायदार पर कनेक्शन काटा गया। वहीं आठ लोगों के खराब मीटर तत्काल बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए गए। कुल 360 उपभोक्ताओं के यहां जांच की गई। अधीक्षण अभियंता द्वितीय मुकेश बाबू, अधिशासी अभियंता अनिल आहूजा व राघवेंद्र प्रताप सिंह, उपखंड अधिकारी म्योहाल पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी कटरा व मछली बाजार क्षेत्र में पहुंचे।

एक-एक घर में मीटरों की जांच शुरू हुई। दो घरों में मीटर के पास से केबल को काटकर बाईपास किया गया था। इलाके के ही एक लॉज में दस कमरे हैं, जिसमें किरायेदार रहते हैं। टीम ने लॉज में मीटर देखा तो वह बंद पड़ा था। सभी कमरों में बिजली आपूर्ति हो रही थी। एलटी लाइन से केबल को सीधे जोड़ा गया था। इसकी वीडियोग्राफी कराई गई। उपखंड अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि लॉज में आठ किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है। मालिक का नाम पता करने की कोशिश की जा रही है। केबल जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मालिक के नाम से मुकदमा दर्ज होगा। इसके अलावा वसूली की कार्रवाई भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें