सांसद के निजी सचिव से अभद्रता पर जेई का तबादला
हनुमानगंज में विद्युत विभाग के अवर अभियंता संतोष यादव के खिलाफ लापरवाही और अभद्रता की शिकायत की गई। सांसद प्रवीण पटेल के सचिव राजीव मिश्रा ने शिकायत की, जिसके बाद जेई को तुरंत स्थानांतरित कर दिया गया।...
हनुमानगंज हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा में तैनात विद्युत विभाग के अवर अभियंता के विरुद्ध कार्य में लापरवाही बरतने तथा जनता से अभद्रता करने की शिकायत फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल के निजी सचिव राजीव मिश्रा ने मंगलवार को ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, जिलाधिकारी तथा ग्रामीण अधीक्षण अभियंता से की थी। शिकायत पर बुधवार को जेई को स्थानांतरित कर दिया गया।
राजीव मिश्रा ने बताया कि मानीउमरपुर निवासी अमित पटेल ने फोन पर उन्हें जानकारी दी थी कि उसके घर का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है, जबकि पिछले सभी बिल जमा हैं। थोड़ा बिल बाकी है उसे जमा करने के लिए दो तीन दिन की मोहलत मांग रहे थे लेकिन जेई संतोष यादव ने एक न सुनी, गालीगलौज करते हुए कनेक्शन काटकर केबल उठा ले गए। घर पर एक माह का बीमार बच्चा बहुत परेशान है।
इस शिकायत पर सांसद के निजी सचिव ने जेई को फोन किया। आरोप है कि जेई ने निजी सचिव से भी अभद्रता की। एसडीओ सोरांव नरेंद्र यादव ने बताया कि जेई संतोष यादव को हेतापट्टी उपखंड पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।