सात प्रत्याशी नोटा से हारे
प्रयागराज में फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 12 प्रत्याशियों में से 7 ने नोटा यानी 'इनमें से कोई नहीं' से हार मानी। कांग्रेस के बागी सुरेश चंद्र यादव ने 1389 वोट प्राप्त किए। उपचुनाव में 1145...
प्रयागराज। फूलपुर विधासभा सीट पर उपचुनाव में उतरे कुल 12 प्रत्याशियों में सात नोटा यानी इनमें से कोई नहीं से भी हार गए। कांग्रेस से बगावत कर निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े सुरेश चंद्र यादव भी नोटा से कुछ मत ही अधिक पा सके। नोटा से अधिक मत पाने वलों में भाजपा के दीपक पटेल, सपा के मुज्तबा सिद्दीकी, बसपा के जीतेंद्र कुमार सिंह, आजाद समाज पार्टी के शाहिद खान और निर्दल सुरेश चंद्र यादव रहे। उपचुनाव में 1145 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था। नोटा से कम वोट पाने वाले प्रत्याशियों में अपना दल (कमेरावादी) के प्रत्याशी दिलीप कुमार, प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रत्याशी योगेश कुमार कुशवाहा, राष्ट्रीय समाज पक्ष के प्रत्याशी कमलेश कुमार और निर्दल उम्मीदवार गायत्री, रीता विश्वकर्मा, विकास सिंह और दिलीप कुमार यादव शामिल हैं। उपचुनाव में छोटी पार्टी या निर्दल चुनाव लड़े छह प्रत्याशियों को एक हजार से भी कम वोट मिले। नोटा से आगे रहे सुरेश चंद्र यादव को 1389 वोट मिले। मतगणना के दौरान नोटा को सबसे अधिक 111 मत 22वें राउंड में मिला जबकि सबसे कम एक-एक वोट 32वें राउंड और पोस्टल मतों की गिनती के दौरान मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।