Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजElection Observer Calls for Strict Adherence to Code of Conduct in Phulpur By-Election

आचार संहिता का कराएं पालन, बूथों पर कराएं व्यवस्थाएं

फूलपुर उपचुनाव के लिए प्रेक्षक डॉ. ललश्रिआतजुआली राल्ते ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन करने, बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 28 Oct 2024 09:56 PM
share Share

फूलपुर उपचुनाव को लेकर प्रेक्षक डॉ. ललश्रिआतजुआली राल्ते ने संगम सभागार में सभी अफसरों के साथ बैठक की। प्रेक्षक ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने और बूथों पर सभी व्यवस्थाओं को पूरा कराने के लिए कहा। प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ व अन्य नोडल अफसरों से कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर फर्नीचर, विद्युत, शौचालय, रैंप सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों के बारे में जानकारी ली। पार्टी रवानगी स्थल पर एक व ब्लॉक स्तर के सीएचसी पर तीन एम्बुलेंस रखने के लिए कहा। उन्होंने वेबकॉस्टिंग, बूथों पर बनाए जाने वाले बैरियर, मॉडल बूथ व पिंक बूथ के बारे में जानकारी ली। इसके बाद संगम सभागार में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ गौरव कुमार सहित सभी अफसर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें