इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ. अमित ने लगाया धांधली का आरोप
Prayagraj News - प्रयागराज में ऑक्टा चुनाव के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. अमित सिंह ने धांधली का आरोप लगाया। पहले चरण की मतगणना में उन्हें 247 और प्रो. एसपी सिंह को 245 वोट मिले, लेकिन पुनः मतगणना में उनके 3 वोट अवैध...

प्रयागराज। ऑक्टा चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. अमित सिंह ने धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रो. एसपी सिंह को चुनाव जिताया गया है, प्रथम चरण की मतगणना पूर्ण होने पर मुझे 247 और डॉ. एसपी सिंह को 245 वोट मिले किन्तु बिना किसी आपत्ति के चुनाव अधिकारी ने पुनः मतगणना कराई। जिसमें मुझे 245 और डॉ. एसपी सिंह को 247 मत प्राप्त दिखाया गया। जिसमें मेरे 3 वोट अवैध बताये गए। किन्तु मेरी आपत्ति पर जब मुझे अवैध मत दिखाया गया तो 2 मत अवैध और एक वोट वैध पाया गया जिससे स्पष्ट है कि इस पूरी मतगणना में धांधली हुई। सोमवार को अमित पुनः मतगणना के लिए आवेदन करेंगे। यदि मतगणना नहीं होगी तो कोर्ट जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।