Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजElection Date Announced for Phulpur Assembly Seat - Voting on November 13

फूलपुर सीट : 13 नवंबर को होगा मतदान, 23 को मतगणना

फूलपुर विधानसभा सीट के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। आदर्श आचार संहिता 25 नवंबर तक लागू रहेगी। नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 15 Oct 2024 06:48 PM
share Share

लोकसभा चुनाव में खाली हुई फूलपुर विधानसभा की सीट पर अब चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होते ही तैयारी शुरू कर दी गई है। विधानसभा में 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी। 25 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। शुक्रवार यानी 18 अक्तूबर से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 25 अक्तूबर तक नामांकन पत्र की बिक्री व जमा करने का काम होगा। 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 30 अक्तूबर को नामांकन वापस लिया जा सकेगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी अफसरों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। चुनाव कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें