फूलपुर सीट : 13 नवंबर को होगा मतदान, 23 को मतगणना
फूलपुर विधानसभा सीट के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। आदर्श आचार संहिता 25 नवंबर तक लागू रहेगी। नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी और...
लोकसभा चुनाव में खाली हुई फूलपुर विधानसभा की सीट पर अब चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होते ही तैयारी शुरू कर दी गई है। विधानसभा में 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी। 25 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। शुक्रवार यानी 18 अक्तूबर से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 25 अक्तूबर तक नामांकन पत्र की बिक्री व जमा करने का काम होगा। 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 30 अक्तूबर को नामांकन वापस लिया जा सकेगा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी अफसरों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। चुनाव कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।