Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsElection Commission Sets Maximum Spending Limits for Assembly By-Elections

उपचुनाव : 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

Prayagraj News - विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित की गई है। लोकसभा चुनाव में यह सीमा 95 लाख रुपये थी। नए निर्देशों के तहत खर्च के मद की जानकारी भी जल्द मिलेगी। यह सीमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 15 Oct 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on

विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की अधिकतम सीमा भी तय कर दी गई है। चुनाव आयोग से आए निर्देश के बाद इसके लिए सभी प्रत्याशियों को सूचना दी जाएगी। लोकसभा चुनाव में सांसद प्रत्याशी के लिए खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये थी, जबकि उपचुनाव में विधायक प्रत्याशी के लिए खर्च की अधिकतम सीमा 40 लाख निर्धारित की गई है। अफसरों का कहना है कि अभी किस मद में कितना खर्च करना होगा इसका ब्योरा भी बुधवार दोपहर तक आ जाएगा। चुनाव खर्च की यह सीमा वर्ष 2022 में तय की गई थी। जबकि उस चुनाव में इसे 30 लाख 80 हजार रुपये से बढ़ाकर 40 लाख किया गया था। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी के खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये रखी गई थी। अफसरों का कहना है कि नए निर्देश के बाद इस बार चुनावी खर्च को बढ़ाया नहीं गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें