Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजEducation Department Implements Toll-Free Number for Complaints in Prayagraj Schools

सभी विद्यालयों पर चस्पा करें टोल फ्री नम्बर

प्रयागराज में, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी परिषदीय विद्यालयों में टोल फ्री नम्बर 18008893277 को चस्पा करने और शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षाधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 9 Oct 2024 11:37 AM
share Share

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी टोल फ्री नम्बर 18008893277 को चस्पा कराने तथा उससे प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि साप्ताहिक और मासिक समीक्षा बैठकों के दौरान विद्यालय की प्रार्थना सभा में उपस्थित प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों सहित प्रार्थना स्थल का प्रतिदिन लिए गए फोटोग्राफ को टैबलेट में सुरक्षित रखने की रिपोर्ट लें। उनका संख्यात्मक विवरण उपलब्ध कराएं तथा जिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक फोटोग्राफ्स खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को नहीं भेज रहे हैं तथा जो शिक्षक समय से प्रार्थना के समय विद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं या अनुशासनहीनता कर रहे हैं, उनके विरुद्ध की गयी कार्यवाही का विवरण भी मांगा है। जिन शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने मासिक निर्धारित पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं किया है, उनके विरुद्ध की गयी कार्यवाही का विवरण भी मांगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें