Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजEducation and Growth Inauguration of New Academic Session at Atal Residential School

खुद शिक्षित बनें और पीढ़ियों को शिक्षित बनाएं: राजमणि

कोरांव विधायक राजमणि कोल ने अटल आवासीय विद्यालय में नए सत्र के उद्घाटन के दौरान कहा कि हर व्यक्ति को शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की सराहना की। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 12 Sep 2024 02:21 PM
share Share

मुगल शासकों से लेकर अंग्रेजों के शासनकाल तक यहां आए सभी लोगों ने समाज को लूटा, आज हिंदुस्तान ऐसी स्थिति से उबर चुका है। यह बात कोरांव विधायक राजमणि कोल ने बेलहट स्थित अटल आवासीय विद्यालय में नए सत्र के उद्घाटन के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का पहला कर्तव्य है कि वह स्वयं शिक्षित होने के साथ-साथ अपनी आने वाली पीढ़ी को भी शिक्षित करें । इस दौरान लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए ऐसे विद्यालय निश्चित ही एक आदर्श बनेंगे। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच काफी सराहनीय है, जिन्होंने अपनी दूरदर्शी नीतियों से पंजीकृत श्रमिकों के परिवारों के संबंध में ऐसे निर्णय लिए। आज उनके बच्चे अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छी सोच को भी सार्थक कर रहे हैं। प्रधानाचार्य सुरेश चंद्रा उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में सत्र 2023-24 के मेधावियों को प्रमाण पत्र तथा वर्तमान सत्र के नवप्रवेशित कक्षा छह और नौवीं के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक किट प्रदान की गई। अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर डीडीओ भोलानाथ कनौजिया, एसडीएम आकांक्षा सिंह, बीडीओ मनोज कुमार सिंह, उपायुक्त श्रम राजेश मिश्र, सहायक श्रम आयुक्त संजय कुमार लाल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं बीईओ कोरांव मोहम्मद रिजवान खान आदि मौजूद रहे।

90 फीसदी मिला अंक, उन्हें दिया प्रमाणपत्र

जिन छात्रों को पिछले साल 90 फीसदी से अधिक अंक मिला, उन्हें प्रमाणपत्र दिया गया। इस वर्ष कक्षा छह में 140 छात्र-छात्राओं का प्रवेश हुआ है। जबकि पिछले साल 80 छात्र-छात्राओं का प्रवेश हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें