Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजED Seizes 12 54 Crore Assets of Former MLA Vijay Mishra for Money Laundering

पूर्व विधायक विजय मिश्रा की 14.39 करोड़ की संपत्ति कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा की 12.54 करोड़ रुपये की चार अचल संपत्तियां कुर्क की हैं। विजय मिश्रा ने गैर कानूनी धन से संपत्तियां खरीदीं और उनके खिलाफ पीएमएलए के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 19 Oct 2024 09:24 PM
share Share

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा की 12.54 करोड़ रुपये की चार अचल संपत्तियां कुर्क करने की कार्रवाई की है। प्रयागराज सब-जोनल कार्यालय के आदेश के अनुसार विजय मिश्रा ने गैर कानूनी ढंग से धन अर्जित कर अपनी पत्नी पूर्व एमएलसी रामलली मिश्रा व अन्य सहयोगियों के नाम प्रयागराज, दिल्ली व रीवा में संपत्ति खरीदी थी। इसके अलावा 1.85 करोड़ रुपये का फिक्स डिपॉजिट भी शामिल है। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी रामलली मिश्रा के खिलाफ पीएस हंडिया में दर्ज एक एफआईआर के आधार पर पीएमएलए के तहत जांच शुरू की थी। इसमें पाया गया कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया। ईडी ने 28 फरवरी को मेसर्स वीएसपी स्टारर रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर जसोला दिल्ली में खरीदी गई 11.07 करोड़ रुपये की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क किया था। कंपनी के नाम से प्रयागराज में एक संपत्ति खरीदने में निवेश किया था। इसके अलावा रीवा (मध्य प्रदेश) में चंदन तिवारी के नाम एक संपत्ति खरीदी गई थी। जिसका भुगतान विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा ने अपराध की आय से किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें