निहारिका वेंचर्स एंड डेवेलपर्स की 2.73 करोड़ की संपत्ति कुर्क
Prayagraj News - प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निहारिका वेंचर्स एंड डेवेलपर्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2.73 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं। यह फर्म सस्ती आवासीय भूमि देने के नाम पर निवेशकों से ठगी कर रही...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2.73 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां अस्थायी रूप से कुर्क कर ली हैं। यह कार्रवाई निहारिका वेंचर्स एंड डेवेलपर्स के खिलाफ की गई है। ईडी ने बताया कि यह फर्म सस्ती आवासीय भूमि देने के नाम पर निवेशकों को ठग रही थी।
ईडी के अनुसार, कुर्क की गई संपत्तियों में प्रयागराज स्थित पांच फ्लैट शामिल हैं, जो ओम प्रकाश द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, निहारिका द्विवेदी और राधा रानी के नाम पर पंजीकृत हैं। जांच में खुलासा हुआ कि फर्म ने निवेशकों से रुपये इकट्ठा कर उसे निजी लाभ और संपत्ति खरीदने में इस्तेमाल किया। बता दें कि अभिषेक द्विवेदी ने शहरियों को निवेश के नाम पर करोड़ों की चपत लगाई थी। उसने अपनी पत्नी निहारिका के नाम से कंपनी खोल कर निवेश कराया और बाद में करोड़ों रुपये हड़प लिया। पीड़ितों ने जब पुलिस से मदद मांगी तो आरोपी भाग निकले थे। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपियों को जेल भेजा था। पुलिस के इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया। जांच शुरू की थी। आरोप है कि फर्म ने मासिक रिटर्न और सस्ते प्लॉट का वादा कर निवेशकों को गुमराह किया। हालांकि, बाद में वादे पूरे नहीं किए गए और चेक भी बाउंस हो गए। फिलहाल, ईडी ने इन फ्लैटों को कुर्क कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।