शुआट्स के अफसरों की संपत्तियों पर है ईडी की निगाहें
एक्सिस बैंक में 22 करोड़ 37 लाख रुपये गबन करने के मामले में आरोपी शुआट्स के पदाधिकारियों की संपत्तियों पर भी ईडी की नजर...
एक्सिस बैंक में 22 करोड़ 37 लाख रुपये गबन करने के मामले में आरोपी शुआट्स के पदाधिकारियों की संपत्तियों पर भी ईडी की नजर है। मंगलवार देर रात तक चली छापेमारी में ईडी को कुछ कागजात हाथ लगे हैं जिसकी तस्दीक की जा रही है। हालांकि अभी तक ईडी ने यह खुलासा नहीं किया कि चार जगहों पर छापेमारी के दौरान कितनी संपत्ति अटैच की गई है।
मंगलवार रात ईडी ने एक्सिस बैंक के तत्कालीन मैनेजर कमाल एहसन, तत्कालीन लेखाधिकारी राजेश कुमार, अकबर अहमद खान और वित्त नियंत्रण बर्नबास एस लाल के सिविल लाइंस स्थित ठिकाने पर छापेमारी की। सूत्रों की मानें तो प्रवर्तन निदेशालय यह पता लगा रही है कि करोड़ों रुपये बैंक से निकालकर उसे कहां पर निवेश किया गया है। शुआट्स के कुछ आरोपित अधिकारियों के बारे में फ्लैट खरीदने की जानकारी मिली है। हालांकि इस प्रकरण में ईडी के अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार किया।
बॉक्स
पॉवर बाइक और महंगी कार से खुला था राज
एक्सिस बैंक के तत्कालीन मैनेजर कमाल एहसन की मदद से ही शुआट्स के पदाधिकारी बिना चेक जमा किए बैंकों से लाखों रुपये निकाल लेते थे। बदले में कमाल को कमीशन के रूप में मोटी रकम मिलती थी। देखते ही देखते ही उसकी लाइफ स्टाइल बदल गई। उसने आठ लाख की बाइक और लग्जरी कार तक खरीद ली। अचानक से उसके करोड़पति होते देखकर साथी कर्मचारी के साथ पड़ोसी भी हैरान थे। इस बीच किसी ने शक के आधार पर कमल के खिलाफ शिकायत कर दी। बैंक की तरफ से जांच हुई तो करोड़ों की फर्जीवाड़ा करने की बात सामने आई। इसके बाद बैंक अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।