ई-रिक्शा चालकों को वितरित किया गया टोकन
Prayagraj News - प्रयागराज में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी रोकने के लिए आरटीओ प्रशासन ने टोकन व्यवस्था लागू की है। अब तक 1500 ई-रिक्शा चालकों को टोकन वितरित किए जा चुके हैं। यह टोकन केवल उन चालकों को दिया जाएगा जिनके...
प्रयागराज, संवाददाता। ई-रिक्शा चालकों की मनमानी रोकने के लिए आरटीओ प्रशासन की ओर से सभी रूट निर्धारित करने के बाद अब टोकन व्यवस्था लागू की जा रही हैं। इसी क्रम में अभी तक 1500 सौ ई-रिक्शा चालकों को टोकन वितरित किया जा चुका है। गुरुवार को प्रयागराज रेलवे जंक्शन के टेंपो टैक्सी स्टैंड पर करीब 20 ई-रिक्शा चालकों को टोकन वितरित किया गया।
ई-रिक्शा चालकों को मेला क्षेत्र में चलने के लिए पास दिया गया है। यह वाहन मेला परेड ग्राउंड तक और शहर के विभिन्न मार्गों से संचालित होगा यह टोकन उन्हीं चालकों को वितरित किया रहा है, जिनके वाहनों का फिटनेस ठीक होगा। जबकि पेपर न होने की दशा में ई-रिक्शा चालकों को टोकन नहीं दिया जाएगा। वहीं, महाकुम्भ मेला के शुरू होने से पूर्व वाहनों में किराया सूची चस्पा किया जाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन अलका शुक्ला ने बताया कि टोकन वितरण कार्य पूरा होने के बाद निर्धारित रूटों पर ही ई रिक्शा संचालित किए जाएंगे। अभी जिन ई-रिक्शा चालकों को टोकन वितरित किए गए है। वह निर्धारित रूट पर चल रहे हैं। सभी टोकन बंटने के बाद निर्धारित रूटों पर चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर एआरटीओ रणवीर सिंह, यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी, महामंत्री रमाकांत रावत समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।