कार की टक्कर से मृत बुर्जुग के बेटे ने दर्ज कराई एफआईआर
नैनी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात एक शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने ड्राइवर के...
नैनी कोतवाली क्षेत्र के एडीए कॉलोनी मोड़ के पास शनिवार रात शराब के नशे में कार सवार ने आधा दर्जन लोगों रौंद दिया था। सभी को घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात बुजुर्ग मानिक चंद्र शुक्ला निवासी त्रिवेणी नगर ने दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे अम्बुजा शुक्ला ने कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अम्बुजा ने अपनी शिकायत में अन्य घायलों श्रेय श्रीवास्तव, संदीप कुमार, राजकुमार समेत अन्य का भी जिक्र किया है। पुलिस ने मौके से पकड़े गए कार चालक से पूछताछ की। आरोपी चालक ने पुलिस को बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है। उसके चचेरे भाई पुलिस विभाग में थे। जिसकी वजह से उसने कार में पुलिस विभाग का लोगो लगा रहा था। इंस्पेक्टर नैनी वैभव सिंह ने बताया कि मामले में लापरवाही से कार चलाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।