इविवि की शिक्षिका ने महाकुम्भ पर गाया गीत
Prayagraj News - प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ज्योति मिश्रा ने महाकुम्भ के अवसर पर मां गंगा की महिमा पर एक सुंदर गीत गाया है। यह गीत मां गंगा की पवित्रता का यशगान है और यूट्यूब पर लांच...
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की सदस्य डॉ. ज्योति मिश्रा ने महाकुम्भ के अवसर पर मां गंगा की महिमा पर एक सुंदर गीत गाया है। यह गीत मां गंगा की पवित्रता और महिमा का यशगान है। डॉ. ज्योति मिश्रा के गाए देवि सुरेश्वरि भगवति गंगे त्रिभुवनतारिणि तरल तरंगे....गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। डॉ. मिश्रा ने बताया कि इस गीत को तीन दिन में पहले ही यूट्यब चैनल पर लांच किया गया है। इस गीत को अब तक सोशल मीडिया पर चार हजार व्यू मिल चुके हैं। डॉ. मिश्रा का दूसरा गीत ‘दिल में बसी हैं गंगा शनिवार को जारी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।