Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDoctor Loses 50 Lakhs to Cyber Fraud After Searching Google for Bank s Toll-Free Number

गूगल पर नंबर सर्च करना पड़ा महंगा, 50 लाख की साइबर ठगी

Prayagraj News - प्रयागराज में एक डॉक्टर ने गूगल पर पंजाब नेशनल बैंक का टोल फ्री नंबर खोजते समय साइबर ठगी का शिकार हो गया। डॉक्टर ने धोखाधड़ी करने वाले से संपर्क किया, जिसने उन्हें एपीके फाइल भेजी और बैंक जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 4 Dec 2024 07:09 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। यदि आप गूगल पर टोल फ्री नंबर ढूंढ रहे हैं, तो थोड़ी सतर्कता जरूर बरतें। कहीं ऐसा ना हो कि आप साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस जाएं और आपका खाता खाली हो जाए। ऐसा ही मामला राजरूपपुर में सामने आया है, जिसमें डॉ आनंद को जीवन प्रमाणपत्र के लिए पंजाब नेशनल बैंक की लखीसराय (बिहार) शाखा का नंबर गूगल पर सर्च करना भारी पड़ गया। साइबर ठगों के जाल में फंसकर डॉक्टर को 50 लाख रुपये गंवाने पड़ गए। पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है।

राजरूपपुर निवासी डॉ. आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने तहरीर दी है कि उनका बेटा लखीसराय में रहता है। डॉ. आनंद को एक नवंबर को लखीसराय जाना था। उन्होंने 16 अक्तूबर को गूगल पर लाइफ सर्टिफिकेट के लिए पीएनबी लखीसराय का फोन नंबर खोजा। फोन करने पर सामने वाले ने अपना परिचय बैंक मैनेजर मनोज के तौर पर दिया। इसके बाद साइबर अपराधी ने व्हाट्एप पर एपीके (.apk) एक्सटेंशन वाली फाइल भेजी। साथ ही बैंक खाते का संपूर्ण विवरण व एटीएम का पिन नंबर मांगा। डॉ. आनंद ने पहले पिन नंबर देने से मना किया, तो साइबर फ्राड ने सिस्टम अपलोड करने का झांसा दिया। डॉ. आनंद की ओर से डिटेल देने के बाद 16 से 21 अक्तूबर के बीच उनके खाते से 50 लाख रुपये उड़ा दिए गए।

वर्जन :

अनजान नंबर को सर्च कर फोन करने की भूल न करें। किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपने बैंक खाते व अन्य जानकारी का विवरण कतई साझा न करें। धोखाधड़ी होने पर तुरंत साइबर पुलिस को सूचना दें। सतर्कता से ही साइबर ठगी होने से बचा जा सकता है। - राजीव तिवारी, प्रभारी साइबर थाना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें