Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजDM Conducts Surprise Inspection of Collectorate Offices in Prayagraj

कॉर्पोरेट की तर्ज पर बनेंगे कलक्ट्रेट के दफ्तर

प्रयागराज में डीएम रवींद्र कुमार मांदड़ ने कलक्ट्रेट परिसर के सभी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालयों को सुव्यवस्थित करने और जीर्णोद्धार के लिए लोक निर्माण विभाग से बजट का प्रस्ताव पेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 01:41 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट परिसर में बने सभी दफ्तरों का डीएम रवींद्र कुमार मांदड़ ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। दफ्तर को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। कहा कि पूरे कार्यालय का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। अफसरों को निर्देश दिया कि जीर्णोद्धार का लोक निर्माण विभाग से मूल्यांकन कराकर बजट का प्रस्ताव पेश करें। कार्यालय को आधुनिक तरीके से विकसित करने के लिए कहा।

निरीक्षण के दौरान डीएम, एडीएम सिटी कार्यालय, सीआरओ दफ्तर, सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, आबकारी कार्यालय, शस्त्र अनुभाग, अभिलेखागार सहित अन्य कार्यालयों में पहुंचे। इसके बाद एडीएम एफआर व एडीएम नजूल के कार्यालय को देखकर कहा कि इन भवनों का जीर्णोद्धार बहुत जरूरी हो गया है। उन्होंने रिकार्ड को बिड आउट करने के लिए कहा। साथ ही लटक रहे तार, उखड़े हुए प्लास्टर, टूटी हुई जमीनों को देखकर इसका तत्काल जीर्णोद्धार कराने को कहा। जिलाधिकारी ने निष्प्रयोज्य हुई आलमारियों को हटाकर शेष को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम सिटी मदन कुमार, सीआरओ कुंवर पंकज, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, नाजिर कलक्टªट अजय कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें