Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDLED Trained Candidates Protest for Teacher Recruitment in UP

कान पकड़कर मुर्गा बने डीएलएड प्रशिक्षु

Prayagraj News - डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने रविवार को पत्थर गिरजाघर पर शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर चौथे दिन प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार को भर्ती नहीं निकालनी थी तो डीएलएड कोर्स बंद कर देना चाहिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 8 Sep 2024 09:12 PM
share Share
Follow Us on

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने रविवार को चौथे दिन पत्थर गिरजाघर पर प्रदर्शन किया। साढ़े पांच साल से भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने कान पकड़कर और मुर्गा बनकर डीएलएड करने की गलती मानी। कहा कि अगर सरकार को भर्ती नहीं निकालनी थी तो डीएलएड कोर्स को बंद कर देना चाहिए जिससे छात्र इस पाठ्यक्रम में दाखिला न लेकर अन्य क्षेत्र में चले जाएं। आज हालत यह है कि उत्तर प्रदेश में डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों की संख्या 11 लाख से अधिक हो चुकी है। प्रदर्शन करने वालों में रजत सिंह, विनोद पटेल, दुर्गेश विराट, रोहित राजपूत, सुभाष यादव, विनय सिंह, अजीत रैना, अभिषेक, तेज प्रताप, राहुल यादव, ज्ञानेंद्र वर्मा, शमसेर अली, दुर्गेश यादव, लवकुश मौर्य, सुनील यादव, अवनीश यदुवंशी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें