डीएलएड प्रथम-तृतीय सेमेस्टर का परिणाम दीपावली बाद
डीएलएड के पहले और तीसरे सेमेस्टर का परिणाम दीपावली के बाद घोषित किया जाएगा। मूल्यांकन पूरा होने के बाद अंकचिट की जांच की जा रही है। 543 केंद्रों पर पहले सेमेस्टर और 262 केंद्रों पर तीसरे सेमेस्टर की...
डीएलएड के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परिणाम दीपावली बाद घोषित किया जाएगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन पूरा होने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को अंकचिट प्राप्त हो गई है। इसी के साथ परिणाम तैयार हो चुका है। अब अंकचिट की जांच चल रही है कि कहीं उसके साथ छेड़छाड़ तो नहीं हुई है। जांच के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। आठ से 10 अगस्त तक प्रदेशभर के 543 केंद्रों पर प्रथम सेमेस्टर और 12 से 14 अगस्त तक 262 केंद्रों पर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई गई थी। दोनों सेमेस्टर की परीक्षा के लिए कुल 322856 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। परीक्षा की सीसीटीवी के माध्यम से ऑनलाइन निगरानी कराई गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।