नई भर्ती को डटे बेरोजगार, करेंगे महाआंदोलन
डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए छठवे दिन पत्थर गिरजाघर पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने 19 सितंबर को महाआंदोलन की घोषणा की है। सचिव मनोज कुमार और उप सचिव शिवजी मालवीय से...
नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को छठवें दिन पत्थर गिरजाघर पर प्रदर्शन किया। इस बीच एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में सचिव मनोज कुमार और उप सचिव शिवजी मालवीय से मुलाकात की। उप सचिव शिवजी मालवीय ने ज्ञापन लेते हुए बताया कि अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय अभ्यर्थियों के संबंध में शासन स्तर पर वार्ता के लिए लखनऊ गईं हैं। अभ्यर्थियों ने नवगठित आयोग पर 19 सितंबर को महाआंदोलन की घोषणा की। धरना देने वालों में विनोद पटेल, रजत सिंह, राहुल यादव, ज्ञानेंद्र वर्मा, अवनीश यदुवंशी, आसिता सिंह, अर्चना सिंह, शमसेर अली, लवकुश मौर्य, सुनील यादव, दीपेन्द्र सिंह, धर्मवीर मौर्य, अजीत, सुभाष यादव, तेज प्रताप, रोहित दिनकर आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।