Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजDLEd Candidates Protest for New Teacher Recruitment in Uttar Pradesh

नई भर्ती को डटे बेरोजगार, करेंगे महाआंदोलन

डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए छठवे दिन पत्थर गिरजाघर पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने 19 सितंबर को महाआंदोलन की घोषणा की है। सचिव मनोज कुमार और उप सचिव शिवजी मालवीय से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 10 Sep 2024 10:06 PM
share Share

नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को छठवें दिन पत्थर गिरजाघर पर प्रदर्शन किया। इस बीच एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में सचिव मनोज कुमार और उप सचिव शिवजी मालवीय से मुलाकात की। उप सचिव शिवजी मालवीय ने ज्ञापन लेते हुए बताया कि अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय अभ्यर्थियों के संबंध में शासन स्तर पर वार्ता के लिए लखनऊ गईं हैं। अभ्यर्थियों ने नवगठित आयोग पर 19 सितंबर को महाआंदोलन की घोषणा की। धरना देने वालों में विनोद पटेल, रजत सिंह, राहुल यादव, ज्ञानेंद्र वर्मा, अवनीश यदुवंशी, आसिता सिंह, अर्चना सिंह, शमसेर अली, लवकुश मौर्य, सुनील यादव, दीपेन्द्र सिंह, धर्मवीर मौर्य, अजीत, सुभाष यादव, तेज प्रताप, रोहित दिनकर आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें