हाथ पर उत्तर लिखकर कर रहे थे नकल, रस्टीकेट
परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव और डायट प्राचार्य ने डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का निरीक्षण किया। जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में कई प्रशिक्षु प्रश्नोत्तर संख्या भरकर उत्तर खाली छोड़ते पाए गए।...
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने शनिवार को जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज केंद्रों में डीएलएड (बीटीसी) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारी जमुना क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में दोपहर 02:10 बजे पहुंचे तो दो कमरों में परीक्षा में 2022 बैच के 160 परीक्षार्थियों में से 57 उपस्थित मिले। परीक्षा के दौरान पाया गया कि दोनों कमरों के अधिकांश प्रशिक्षु उत्तरपुस्तिकाओं में प्रश्नोत्तर संख्या भरकर उत्तर के स्थान को रिक्त रखे हुए थे। कई प्रशिक्षुओं से उनका अनुक्रमांक पूछे जाने पर स्पष्ट नहीं बता सके या उत्तरपुस्तिका में गलत अनुक्रमांक लिखा था। अनुक्रमांक 23123502818 एवं 23123500934 के प्रशिक्षुओं ने अनुचित रूप से अपने हाथों पर लिखे हुए उत्तर से नकल करते पाए गए। दोनों को रस्टीकेट करते हुए कॉपी सील कर दी गई।
आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 02:40 बजे पहुंचने पर 19 कमरों में परीक्षा संचालित हो रही थी। यहां डीएलएड 2023 बैच के 500 परीक्षार्थियों में से 491 उपस्थित मिले। गौरतलब है कि जिले के आठ केंद्रों पर आठ से दस अगस्त तक संचालित डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में कुल पंजीकृत 10889 प्रशिक्षुओं में 7323 उपस्थित रहे। डीएलएल तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा जिले के आठ केंद्रों पर 12 से 14 अगस्त तक कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।