सजी खुशियों की मेहंदी, अब सात फेरे संग विदाई
Prayagraj News - प्रयागराज में अनाम स्नेह परिवार द्वारा 18 वें दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान पुनर्वास एवं सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया। पहले दिन...
प्रयागराज, संवाददाता। अनाम स्नेह परिवार की ओर से दो दिवसीय 18 वें दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान पुनर्वास एवं सामूहिक विवाह समारोह शनिवार को बैंक रोड स्थित राजर्षि टंडन सेवा केंद्र परिसर में शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेविका जमनोत्री गुप्ता, विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति विपिन दीक्षित, न्यायमूर्ति की धर्मपत्नी कांती दीक्षित और समाजसेविका डॉ़ वीना सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में पहले दिन पारंपरिक रूप से हल्दी और मेहंदी की रस्म निभाई गई। रविवार को धूमधाम से बारात निकाली जाएगी और 11 दिव्यांग जोड़े सात फेरे लेंगे।
इस मौके पर एक शाम दिव्यांगों के नाम कार्यक्रम में कवि मोहम्मद जावेद सिद्दीकी ने कविता कोई चूम न ले आकर तेरे हांथों को़, तब तलक हांथों में मेहंदी का रचाना कैसा प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। नागेश कुमार पांडेय, विक्टर सुल्तानपुरी, आरके राजू, दुर्गा दास ने गीत-गजल प्रस्तुत कर तालियां बटोंरी। लोक सेवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चोपड़ा ने कहा कि यह समारोह दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का सार्थक प्रयास है। समाजसेवी योगेश कुमार शुक्ल ने कहा कि यह आयोजन दिव्यांग शिक्षक व समाजसेवी श्रीनारायण यादव के जीवटता का अथक प्रयास का परिणाम है। संचालन ब्रह्माप्रकाश तिवारी, आभार ज्ञापन समाजसेवी रविशंकर मिश्र ने किया l इस मौके पर सामाजिक एकता परिषद के अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ल, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष राठी, भाजपा की प्रदेश मंत्री कविता त्रिपाठी यादव, डॉ़ स्वीटी मौर्य, प्रेमलता शुक्ला, रश्मि पोद्दार, मधू यादव, अनुराधा, शिखा, लवलेश सिंह, घनश्याम मास्टर, दीप चंद, सुनीता जायसवाल मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।