बहादुरपुर बीआरसी में 251 बच्चों को उपकरण वितरित
Prayagraj News - बहादुरपुर के बीआरसी परिसर में शनिवार को एक शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 251 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग एड और अन्य उपकरण वितरित किए गए। अपर नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार तिवारी...
विकास खंड बहादुरपुर के बीआरसी परिसर में शनिवार को शिविर लगाकर 251 बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, हियरिंग एड, कैलीपर्स, सीपी चेयर, रोलेटर बिट, वैशाखी आदि दिव्यांग उपकरण वितरित किए गए। मुख्य अतिथि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम संदीप कुमार तिवारी और खंड विकास अधिकारी कंचन सिंह यादव ने शासन के मंशानुरूप सभी दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराने की प्राथमिकता गिनाई। शिविर में कानपुर से आई एलिम्को टीम के हेड रामानन्द कुमार का उपकरण वितरण में विशेष सहयोग रहा। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विकास पाण्डेय ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संचालन अनुराग पांडेय ने किया। अरविन्द कुमार मिश्रा, राजेश कुमार मिश्र, आलोक राय, विपिन द्विवेदी, आशुतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।