विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना था।...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में श्रीसत्य साईं सेवा समिति के विशेषज्ञों ने एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना था। उद्घाटन शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. धनंजय यादव ने किया। प्रशिक्षण सत्र में समीर नेब और सुजॉय चटर्जी ने अग्नि सुरक्षा अभ्यास (फायर सेफ्टी ड्रिल) के तहत विद्यार्थियों को अग्निकांड से निपटने की जानकारी दी। इसके बाद सीपीआर और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया। स्वयंसेवकों को विशेष उपकरणों के बिना लोगों को बचाने की विधियां सिखाई गईं। समापन पर डॉ. मनीष कुमार गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. रूचि दुबे, डॉ. संगीता, और डॉ. देवी प्रसाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।