पुणे की फ्लाइट के लिए फिर भेजा गया प्रस्ताव
Prayagraj News - प्रयागराज से पुणे के बीच सीधी उड़ान सेवा फिर से शुरू होने की संभावना है। नए प्रस्ताव को संबंधित मंत्रालय को भेजा गया है। यात्रियों को ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची का सामना करना पड़ रहा है। 2020 में...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज से पुणे के बीच सीधी उड़ान सेवा एक बार फिर शुरू हो सकती है। इसको लेकर एक नया प्रस्ताव तैयार कर संबंधित मंत्रालय को भेजा गया है। प्रयागराज से पुणे की यात्रा करने वालों को लगातार ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची का सामना करना पड़ रहा है, जिससे सीधी फ्लाइट की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। फरवरी 2020 में इंडिगो एयरलाइंस ने प्रयागराज से पुणे के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की थी, जो मार्च 2024 तक संचालित रही। इस दौरान यात्रियों को काफी सुविधा मिली। हालांकि, मार्च 2024 में इस सेवा को अचानक बंद कर दिया गया, जिससे यात्रियों में नाराजगी देखी गई।
एयरपोर्ट सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य धनंजय सिंह पटेल ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर इस सेवा को पुनः शुरू कराने की मांग की है। इसके अलावा, प्रयागराज एयरपोर्ट प्रशासन भी पुणे के साथ-साथ इंदौर और देहरादून के लिए सीधी उड़ानों के लिए विमानन कंपनियों से बात कर रहा है। धूमनगंज निवासी अभय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयागराज से जुड़े दर्जनों आईटी इंजीनियर पुणे में जॉब करते हैं। फ्लाइट बंद होने से काफी समस्या बढ़ गई है। यहां की फ्लाइट फिर से शुरू करनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।