महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए अंतरराज्यीय बसों का होगा संचालन
Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए यूपी रोडवेज के साथ उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के प्रमुख शहरों से सीधी बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कुल आठ अस्थायी बस स्टेशनों से बसों का...
महाकुम्भ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यूपी रोडवेज के साथ-साथ उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के प्रमुख शहरों से भी सीधी बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। दो महीने तक चलने वाले मेले के लिए प्रयागराज अंतरराज्यीय बसों के संचालन का प्रमुख केंद्र बन जाएगा। महाकुम्भ के दौरान अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल (हरियाणा), हल्द्वानी, हरिद्वार (उत्तराखंड), अलवर, जयपुर, भरतपुर (राजस्थान) सहित दिल्ली और चंडीगढ़ से भी प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवाएं शुरू होंगी। इसके अलावा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से भी बसें चलने की संभावना है। दूसरे राज्यों से आने वाली बसों के परमिट की प्रक्रिया शासन स्तर पर तेजी से चल रही है। इन तैयारियों को लेकर रविवार को यूपी रोडवेज के एएमडी रामसिंह वर्मा ने क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक की। यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आने वाली बसें प्रयागराज के लिए संचालित होंगी।
आठ अस्थायी बस स्टेशन से होगा संचालन
महाकुम्भ के लिए यूपी रोडवेज ने आठ अस्थायी बस स्टेशन तैयार किए हैं। इन स्टेशनों से रूटवार बसों का संचालन होगा, जिससे यात्रियों को विभिन्न दिशाओं में सुविधाजनक यात्रा का अनुभव हो सकेगा। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, तीन चरणों में बसों का संचालन होगा। पहला चरण 12 जनवरी से 23 जनवरी, दूसरा चरण 24 जनवरी से 7 फरवरी और तीसरा चरण 8 फरवरी से 27 फरवरी तक रहेगा। पहले चरण में तीन हजार, दूसरे चरण में सात हजार तीसरे चरण में तीन हजार बसों का संचालन होगा।
रूटवार बस स्टेशन
प्रमुख रूटवार बस स्टेशनों में झूंसी, दुर्जनपुर, सरस्वती गेट, नेहरू पार्क, बेली कछार, बेला कछार, सरस्वती हाईटेक सिटी, और लेप्रोसी मिशन चौराहा शामिल हैं, जो उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों को कवर करेंगे। इस व्यापक बस नेटवर्क के तहत श्रद्धालु महाकुम्भ के दौरान सुगम और सुरक्षित यात्रा का आनंद ले सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।