सीएमपी : आज से बीए में सीधे मिलेगा प्रवेश
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सीयूईटी के माध्यम से अब तक 40 फीसदी सीटें खाली हैं। कॉलेजों ने सीधे प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें इंटर के अंक के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।...
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों में अब तक स्नातक की 40 फीसदी सीटों पर भी प्रवेश नहीं हो सका है। सीटें भरने के लिए कॉलेजों ने अब सीधे प्रवेश शुरू कर दिया है। इसके तहत इंटर में मिले अंक के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। सीएमपी डिग्री कॉलेज में बीए में मंगलवार से सीधे प्रवेश लेगा। वहीं, स्नातक के अन्य कोर्सों में दाखिले के लिए कटऑफ जारी किया गया है। उधर ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में सभी पाठ्यकमों में भी 17 सितंबर से बगैर सीयूईटी वालों को ऑनलाइन प्रवेश दिए जाएंगे। इसी क्रम में इलाहाबाद डिग्री कॉलेज पहले ही गैर सीयूईटी के प्रवेश शुरू कर चुका है।
ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज ने सोमवार को बीए के साथ ही बीएससी गणित और बीएससी बायो पाठ्यक्रम में भी गैर सीयूईटी वाले छात्रों के प्रवेश की घोषणा कर दी है। प्रवेश 17 सितंबर को होंगे। पीआरओ डॉ. मनोज कुमार दुबे ने बताया कि बीए और बीएससी प्रथमवर्ष में गैर-सीयूईटी छात्र जिन्होंने ईश्वर शरण में पंजीकरण कराया है, उनका प्रवेश ऑनलाइन होगा। इसके अलावा सीयूईटी के माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पंजीकृत सभी वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रवेश भी ऑनलाइन माध्यम से होगा।
बीकॉम के लिए कॉलेज ने कटआफ जारी किया है। इसके तहत अनारक्षित वर्ग के लिए 100 अंक और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 80 अंक कटआफ निर्धारित किया गया है। सीएमपी डिग्री कॉलेज ने गैर सीयूईटी छात्रों के लिए मंगलवार से काउंसिलिंग शुरू करने की घोषणा की है। बीएससी बायो में गैर सीयूईटी छात्रों के लिए जल्द ही काउंसिलिंग की तिथि घोषित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।