Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDigital Mahakumbh Cyber Police Station Established to Combat Cyber Fraud

साइबर थाने के एक्सपर्ट श्रद्धालुओं को ठगी से बचाएंगे

Prayagraj News - महाकुम्भ को डिजिटल बनाने की पहल के साथ साइबर फ्राड भी सक्रिय हो गए हैं। श्रद्धालुओं को बचाने के लिए पहली बार मेला क्षेत्र में साइबर थाने की स्थापना की गई है। साइबर थाने से एआई और सोशल मीडिया का...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 11 Dec 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ को दिव्य व भव्य के साथ ही डिजिटल बनाने की पहल की गई है। सरकार की ओर से जगह-जगह इसकी होर्डिंग भी लगाई गई है। हालांकि डिजिटल की पहल के साथ ही साइबर फ्राड भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को साइबर अपराध से बचाने के लिए पहली बार मेला क्षेत्र में साइबर थाने की स्थापना की जा रही है। साइबर थाने से एआई, डार्क वेब और सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोका जाएगा। इसके लिए साइबर एक्सपर्ट भी पहुंच गए हैं। एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी ने बताया कि साइबर अपराधी एआई, एक्स, फेसबुक व गूगल का किसी भी तरह से दुरुपयोग नहीं कर सकेंगे। अब तक संदेहास्पद 44 वेबसाइटों को रडार पर ले लिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। श्रद्धालुओं को हेल्पलाइन नंबर 1920 के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। साइबर थाने की मोबाइल टीम भी काम कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें