चार रंग के क्यूआर कोड हर जिज्ञासा का करेंगे समाधान
Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज में डिजिटल महाकुम्भ का नया प्रयोग शुरू किया गया है। स्मार्टफोन और सरकारी होर्डिंग्स पर QR कोड स्कैन करकेVisitors को प्रशासन, आपातकालीन सेवाएं, होटल और भोजन की जानकारी मिल...
महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ के दौरान अगर आप प्रयागराज आए हैं, आपको किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत है और आपके आसपास बताने वाला कोई नहीं है तो भी परेशान न हों। अगर आपके पास स्मार्ट मोबाइल फोन है और आसपास कोई सरकारी होर्डिंग लगी है तो एक क्यूआर कोड स्कैन कर आपको इतनी जानकारी हो जाएगी कि आपको भटकना नहीं पड़ेगा। डिजिटल महाकुम्भ को बढ़ावा देने के लिए इस बार नया प्रयोग किया गया है। मेलाक्षेत्र से लेकर शहर तक सरकारी विभागों की होर्डिंग्स लगाई गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर वाली होर्डिंग्स पर ‘चलो कुम्भ चलें की अपील है और नीचे की ओर अलग-अलग चार क्यूआर कोड हैं। हरे रंग के क्यूआर कोड पर कुम्भ एडमिनिस्ट्रेशन लिखा है। इसे स्कैन करते ही पूरे प्रशासन का नाम और नंबर मिल जाएगा। यहां पर कुल 28 पेज हैं। जिसमें मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत से लेकर प्रशासनिक अफसरों के नंबर और थानों तक के नंबर दिए गए हैं।
लाल रंग का क्यूआर कोड आपातकालीन सेवाओं के लिए है। इस पर क्लिक करते ही जिले के 657 अस्पतालों की सूची, उनमें उपलब्ध बेड की संख्या, अस्पताल के जिम्मेदार व्यक्ति का नाम और नंबर दिया हुआ है। पता भी उपलब्ध है। साथ ही सुविधा भी जानी जा सकती है।
नीले रंग का क्यूआर कोड स्कैन करते ही आपको होटल और भोजन की सूची मिलेगी। इसमें अब तक 20 होटलों की सूची को अपलोड किया गया है। वहीं आखिरी नारंगी रग के क्यूआर कोड को स्कैन करते ही उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को आप जान सकते हैं। जिसमें अलग-अलग विभागों के कार्य बताए गए हैं।
आम नागरिकों को सूचना देने के लिए क्यूआर कोड वाली होर्डिंग्स लगवाई गई हैं। इससे तमाम जानकारियां मिल रही हैं। बस लोगों के पास मोबाइल होगा तो वो स्कैन कर जरूरत की जानकारी पा सकेंगे।
विजय किरन आनंद, डीएम महाकुम्भ नगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।