दिव्य-भव्य के साथ इस बार डिजिटल महाकुम्भ
Prayagraj News - महाकुम्भ 2025 के लिए सरकार ने 'दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुम्भ' का नया स्लोगन प्रस्तुत किया है। पीएम मोदी ने AI आधारित कुम्भ सहायक चैटबॉट लॉन्च किया, जो 11 भारतीय भाषाओं में जानकारी प्रदान करेगा। इसका...
महाकुम्भ नगर। 2019 का कुम्भ केंद्र और प्रदेश की सरकार का पहला कुम्भ था। तब सरकार ने दिव्य और भव्य कुम्भ का स्लोगन गढ़ा था। 2025 में होने जा रहे महाकुम्भ में सरकार ने इसके आगे डिजिटल भी जोड़ दिया है। शुक्रवार को संगम तट पर प्रधानमंत्री की सभा हुई, सभास्थल पर यही नया स्लोगन दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुम्भ 2025 लिखा गया था। सीएम और पीएम दोनों ने अपने संबोधन में डिजिटल महाकुम्भ का खास तौर से जिक्र किया। महाकुम्भ से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों को डिजिटल माध्यम से जोड़ा गया है। यह पहला अवसर है जब अत्याधुनिक आर्टिफिशियल एंजेलिजेंस (एआई) तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एआई आधारित कुम्भ सहायक चैटबॉट लांच किया। इसकी खासियत यह है कि यह 11 भारतीय भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली, उर्दू) में काम करता है। महाकुम्भ से जुड़ी हर तरह की जानकारी इस चैटबॉट के जरिए आसानी से सुलभ होगी। महाकुम्भ के लिए जारी की गई वेबसाइट https://kumbh.gov.in/ पर क्यूआर कोड स्कैनकर इसे अपलोड किया जा सकता है। दो से दिन में इस पर मोबाइल एप भी लांच कर दिया जाएगा। महाकुम्भ को डिजिटल करने के पीछे सरकार का उद्देश्य दुनिया के कोने-कोने में मौजूद लोगों तक महाकुम्भ 2025 को पहुंचाना है। चैट बॉट के मुख्य पृष्ट पर कुम्भ 2019 की उपलब्धियां, संगम, मंदिर, धरोहर, महाकुम्भ की पदयात्राएं, प्रयागराज से प्रमुख धार्मिक स्थलों की दूरी, पैकेज आदि का ब्योरा दिया है। राजदूतों के प्रशंसा पत्र, निकटतम आकर्षण के केंद्रों को भी दर्शाया गया है। इससे बोलकर या लिखकर अपने सवाल पूछ सकते हैं। साथ ही जवाबों को अपनी भाषा में सुन भी सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।