Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDigital and Plastic-Free Kumbh Mela PM Modi s Vision for 2023

डिजिटल युक्त, प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ का संदेश देंगे प्रधानमंत्री

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल और प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ का संदेश देंगे। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विशेष तैयारियों को शुरू कर दिया है। मेले में कपड़े के शिविर और कुल्हड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 12 Dec 2024 10:54 AM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ नगर। संगम की रेती से इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया को डिजिटल युक्त और प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ का संदेश देंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विशेष तैयारियों को शुरू कर दिया है। वर्ष 2019 का कुम्भ मेला सभी को याद होगा। यहां से दिव्य, भव्य और स्वच्छ कुम्भ का संदेश पूरी दुनिया को दिया गया था। इस बार आधुनिक दौर में डिजिटल युक्त और प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ पर जोर है। प्रधानमंत्री जिन सात हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उसमें चैट बॉट भी होगा। प्रौद्योगिकी के दौर में इस बार इसे सबसे बड़ी क्रांति माना जा रहा है। सात अक्तूबर को प्रयागराज आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्लास्टिक मुक्त मेले के आयोजन का निर्देश दिया था। पहली बार मेला प्राधिकरण जितने भी शिविर बना रहा है वो प्लास्टिक के नहीं होंगे, कपड़े के होंगे। इसके साथ ही सभी 25 सेक्टरों में कुल्हड़ और दोना पत्तल की दुकान लगाने के लिए वेंडरों को मुफ्त दुकान आवंटित की जा रही है। खुद मेला प्राधिकरण ने चार करोड़ रुपये के कुल्हड़ खरीदे हैं और सभी संस्थाओं को इसके लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। मेला प्राधिकरण कार्यालय में अब पानी भरने के लिए स्टील की बोतलें आ चुकी हैं और कुल्हड़ या बर्तन का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर चार लाख बच्चों को इस अभियान से जोड़ा जा चुका है। अफसरों का कहना है कि प्रधानमंत्री प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ महाकुम्भ का ऐलान कर सकते हैं।

डिजिटल कुम्भ के लिए सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है। चैट बॉट का प्रधानमंत्री लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही प्लास्टिक मुक्त महाकुम्भ के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

विजय किरन आनंद, डीएम महाकुभ नगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें