छिबहइया गांव, झूंसी में सभा कर सकते हैं धर्मेंद्र
Prayagraj News - प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव सोमवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के छिबहइया गांव और झूंसी के यादव चौराहा में चुनावी सभा करेंगे। सपा के मीडिया प्रभारी के अनुसार, सभा के लिए...
प्रयागराज। समाजवार्दी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव सोमवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के दो स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रचार के अंतिम दिन आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव फूलपुर विधानसभा क्षेत्र की चुनाव सभा क्षेत्र के छिबहइया गांव और झूंसी के यादव चौराहा में सभा होने की संभावना है। सपा के मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार सभा के लिए दोनों प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय से अनुमति मांगी गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल रविवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के मद्देनजर बूथ और सेक्टर प्रभारियों के साथ सुबह 10 बजे बैठक करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।