निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
प्रयागराज में, डीएफसीसीआईएल के निदेशक पंकज सक्सेना ने न्यू करछना से न्यू भाऊपुर और न्यू भाऊपुर से न्यू मनौरी तक के रेल खंडों का निरीक्षण किया। उन्होंने बचे हुए कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश...
प्रयागराज। निदेशक परियोजना योजना डीएफसीसीआईएल पंकज सक्सेना ने न्यू करछना से न्यू भाऊपुर तक और डाउन दिशा में न्यू भाऊपुर से न्यू मनौरी तक के रेल खंड का निरीक्षण किया। वहीं, बचे हुए कार्यों में तेजी लाने और समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में शुक्रवार को जीएमआर और डीएफसीसीआईएल अधिकारियों के साथ ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर में बैठक की। निरीक्षण के दौरान सिग्नल पोस्ट टेलीफोन की जांच की जो कोहरे भरे मौसम में संचार का एक अनिवार्य तरीका है। उन्होंने ऑटो लोकेशन हट का भी निरीक्षण किया संशोधित स्वचालित ब्लॉक प्रणाली के काम करने के कारण सुरक्षा उपायों को अपनाने के बारे में समझा। वहीं, आगामी कुम्भ-2025 और इसकी सभी तरह से तैयारियों पर भी चर्चा की गई। उन्होंने ब्लॉक सेक्शन में सीमा दीवार निर्माण कार्य को भी परखा जिससे मवेशियों की दुर्घटना होने में कमी आएगी। इस मौके पर राकेश कुमार गुप्ता, शशिकांत द्विवेदी, एस तोमर, अमित सेंगर, विवेक समेत कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।