Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDevprayag Station Impresses Pilgrims on Paush Purnima with Cleanliness and Beauty

रेलवे स्टेशन की व्यवस्था से श्रद्धालु संतुष्ट

Prayagraj News - प्रयागराज में पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालु रेलवे स्टेशन की भव्यता देखकर अभिभूत हुए। यात्रियों ने स्टेशन की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की। एक श्रद्धालु ने कहा कि यहां की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 13 Jan 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालु रेलवे स्टेशन की भव्यता देखकर अभिभूत हो गए। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन और प्रदेश सरकार की सराहना की। सोमवार को रेलवे के अधिकारियों ने यात्रियों से फीडबैक लिया, जिसमें स्टेशन की साफ-सफाई और सुरक्षा इंतजामों को सबसे ज्यादा सराहा गया।

रांची, झारखंड से परिवार सहित आए एक श्रद्धालु ने कहा कि अब तक हमने यहां की सुंदरता केवल टीवी और सोशल मीडिया पर ही देखी थी लेकिन स्टेशन पर पहुंचने के बाद यहां की व्यवस्था और भव्यता देखकर ऐसा महसूस हो रहा है जैसे सचमुच देवप्रयाग आ गए हैं। वहीं, एक बुजुर्ग श्रद्धालु ने कहा, स्टेशनों पर ऐसी सफाई और सुंदरता देखकर ऐसा लगता है जैसे यहां हर समय सफाई होती रहती है।

टूंडला और मेरठ से आए यात्रियों ने भी स्टेशन की खूबसूरती की तारीफ की और इसे अपने कैमरे में कैद किया। रेलवे स्टेशन के बाहर और अंदर बने सेल्फी प्वाइंट पर युवाओं ने परिजनों के साथ सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर साझा की। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से फीडबैक लेने के बाद सुधार के सुझावों को संकलित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें