Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDevotees Gather at Sangam for Holy Dips and Community Service

संगम आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे शहरी

Prayagraj News - प्रयागराज में संगम पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या आ रही है। सुनील निषाद और उनके सहयोगियों ने श्रद्धालुओं को हलुआ प्रसाद बांटा। सातवें भंडारे में 1.25 लाख श्रद्धालुओं को प्रसाद मिला। आनंद मार्ग आश्रम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 19 Feb 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
संगम आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे शहरी

प्रयागराज संवाददाता। संगम में पुण्य की डुबकी लगाने रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इनकी सेवा में श्रद्धाभाव से शहरी भी जुटे हुए हैं। जार्जटाउन के रहने वाले सुनील निषाद अपने सहयोगियों के साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर उनकी सेवा कर रहे हैं। बुधवार को केपी इंटर कॉलेज के सामने संगम आ-जा रहे श्रद्धालुओं को हलुआ वितरित करते दिखाई पड़े। बातचीत में सुनील ने बताया कि इस बार यह सातवां भंडारा है। पैदल चलकर कड़ी धूप में श्रद्धालु थकावट महसूस कर रहे हैं। ऐसे में उनकी थकान दूर करने के लिए यह पुण्य कार्य किया जा रहा है।

सुनील ने बताया कि दोपहर में सात क्विंटल सूजी और चीनी का प्रबंध कर कारीगरों से हलवा तैयार कराया गया। सहयोगी साथियों ने संगम स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए विदाई स्वरूप यह कार्यक्रम रखा। जिसमें लगभग सवा लाख श्रद्धालुओं में हलुआ प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान राकेश सिंह, शुभम सिंह, राहुल निषाद, महेश सिंह, सौरभ सोनकर आदि उपस्थित रहे।

वहीं आनंद मार्ग प्रचारक मम्फोर्डगंज आश्रम की ओर 10 दिन से लगातार श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही हैं। इस दौरान शहर में संगम मार्ग पर आ जा रहे श्रद्धालुओं को पूड़ी, सब्जी और हलुआ प्रसाद के रुप में बांटा जा रहा है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज चौराहा के पास महात्मा गांधी मार्ग पर 5 हजार श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर आश्रम के गुनाधिशानंद, मनोजितानंद, हितेशानंद, प्रेम, अशोक, बिपिन आदि उपस्थित रहे।

दूसरी ओर आलोपीबाग चौराहे पर पार्षद उमेश चन्द्र मिश्रा की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पेयजल का प्रबंध किया गया है। यहां से पैदल संगम आ-जा रहे प्यासे श्रद्धालुओं को लगातार प्रकाश चन्द्र शुक्ला, शिवम मिश्रा, आशु सिंह, सचिन मिश्रा पानी पिलाने का काम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें