महाकुम्भ की आस्था दंपती को अमेरिका से खींच लाई
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ की भव्यता का अनुभव करने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। राकेश और साधना गुप्ता, जो अमेरिका में रहते हैं, संगम स्नान के लिए भारत आए हैं। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ की भव्यता का अनुभव करने के लिए श्रद्धालुओं का संगमनगरी में आगमन जारी है। मूलरूप से मुजफ्फरनगर निवासी राकेश गुप्ता और उनकी पत्नी साधना गुप्ता अमेरिका में रहते हैं। महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए भारत आए। राकेश गुप्ता समेत 64 श्रद्धालुओं का यह दल विश्व हिंदू परिषद से जुड़े ललित माहेश्वरी के निर्देशन में प्रयागराज पहुंचा। सभी श्रद्धालु संगम एक्सप्रेस से बुधवार को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर उतरे। पहचान के रूप में सभी श्रद्धालुओं ने विश्व हिंदू परिषद लिखा भगवा गमछा सिर पर बांध रखा था। राकेश गुप्ता ने बताया कि वे 20 फरवरी तक महाकुम्भ में रुकेंगे। इस दौरान वे संगम में स्नान के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में स्नान करना आध्यात्मिक आस्था और पुण्य का अवसर है। इसी कारण हम अमेरिका से खासतौर पर भारत लौटे हैं। श्रद्धालुओं का यह दल महाकुम्भ मेले की भव्यता को नजदीक से देखने और धार्मिक आयोजनों में शामिल होने के लिए उत्साहित है। पूरे रास्ते भर जय श्रीराम के जयकारे लगाते रहे। 20 जनवरी को सभी श्रद्धालु ट्रेन से लौटेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।