Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDevotees Enthusiastically Bathe at Sangam as Locals Provide Support During Kumbh Mela

शहरियों ने दिखाया श्रद्धाभाव, दो पहिया वाहनों से पहुंचाया मेला क्षेत्र

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं में संगम में डुबकी लगाने का उत्साह देखा गया। स्थानीय नागरिकों ने श्रद्धालुओं की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उन्हें अपने वाहनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 13 Jan 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं में संगम में डुबकी लगाने का उत्साह रहा तो वहीं शहरियों में उनकी सेवा करने की होड़ देखने को मिली। जिसको जैसा अवसर मिला उसने वैसे ही श्रद्धालुओं की सेवा की। कुछ न सही तो उन्हें बीच मार्ग से अपने दो पहिया वाहन पर बैठाकर मेला क्षेत्र तक पहुंचाने का काम किया। यह दृश्य शहर के अनेक मार्गों पर दिनभर देखने को मिला। महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर बाहरी जिलों से प्रयागराज पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब संगम की ओर प्रस्थान करना शुरू किया तो उनकी सेवा में शहरी खड़े दिखे। लीडर रोड, सिविल लाइंस बस अड्डा, महात्मा गांधी मार्ग सहित अनेक मार्गों पर शहरी अपने दो पहिया वाहन से जहां तक वाहन जाने की अनुमति थी, श्रद्धालुओं को वहां तक पहुंचाते रहे। इस तरह उन्होंने श्रद्धालुओं का स्वागत अभिनंदन किया। शहरियों का यह भाव देखकर श्रद्धालु भी प्रसन्न हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें