Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDevotee Carries 15 Liters of Holy Ganga Water for Rituals in Kolkata

कोलकोता के रंजीत लोगों को बांटेंगे 15 लीटर गंगा जल

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में रंजीत कुमार पाल की मां ने गंगा के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए 15 लीटर गंगाजल बिना वस्त्र बदले ले जाने का निर्णय लिया। यह गंगाजल गांव के रिश्तेदारों को प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 27 Feb 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
कोलकोता के रंजीत लोगों को बांटेंगे 15 लीटर गंगा जल

महाकुम्भ नगर। सच ही कहा गया है कि गंगा तेरा पानी अमृत..। पतित पावनी, मोक्षदायिनी गंगा का एक-एक बूंद अमृत तुल्य है। इसीलिए महाशिवरात्रियों पर स्नान के लिए कोलकाता से आए रंजीत कुमार पाल की मां गंगा के प्रति आस्था इतनी प्रबल रही कि उन्होंने दो-चार नहीं बल्कि 15 लीटर गंगाजल स्नान के बाद बिना वस्त्र बदले लिए सिर पर रखकर ले गए। रंजीत की बस नेहरू पार्क के पास खड़ी थी। उन्होंने बताया कि गांव में रिश्तेदारों को गंगा जल का प्रसाद बांटा जायेगा। जो लोग महाकुम्भ नहीं पाए हैं उन्होंने गंगा जल का प्रसाद मंगवाया है। रंजीत के अनुसार गांव के दुर्गा मंदिर में गंगा जल रखा जाएगा उसके बाद विधिविधान से पूजन-अर्चन के बाद गंगा जल का प्रसाद वितरण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें