कोलकोता के रंजीत लोगों को बांटेंगे 15 लीटर गंगा जल
Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में रंजीत कुमार पाल की मां ने गंगा के प्रति अपनी आस्था दिखाते हुए 15 लीटर गंगाजल बिना वस्त्र बदले ले जाने का निर्णय लिया। यह गंगाजल गांव के रिश्तेदारों को प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा।...
महाकुम्भ नगर। सच ही कहा गया है कि गंगा तेरा पानी अमृत..। पतित पावनी, मोक्षदायिनी गंगा का एक-एक बूंद अमृत तुल्य है। इसीलिए महाशिवरात्रियों पर स्नान के लिए कोलकाता से आए रंजीत कुमार पाल की मां गंगा के प्रति आस्था इतनी प्रबल रही कि उन्होंने दो-चार नहीं बल्कि 15 लीटर गंगाजल स्नान के बाद बिना वस्त्र बदले लिए सिर पर रखकर ले गए। रंजीत की बस नेहरू पार्क के पास खड़ी थी। उन्होंने बताया कि गांव में रिश्तेदारों को गंगा जल का प्रसाद बांटा जायेगा। जो लोग महाकुम्भ नहीं पाए हैं उन्होंने गंगा जल का प्रसाद मंगवाया है। रंजीत के अनुसार गांव के दुर्गा मंदिर में गंगा जल रखा जाएगा उसके बाद विधिविधान से पूजन-अर्चन के बाद गंगा जल का प्रसाद वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।