Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDeputy CM Brajesh Pathak Inspects Eye Camp at Mahakumbh

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश ने नेत्र कुम्भ शिविर का किया निरीक्षण

Prayagraj News - उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाकुम्भ के सेक्टर छह में नेत्र कुम्भ का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, दवा काउंटर और चश्मा वितरण केंद्र का जायजा लिया। प्रवीण वसानी ने बताया कि तीन लाख लोगों को चश्मे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 9 Jan 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ नगर। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाकुम्भ के सेक्टर छह में स्थित नेत्र कुम्भ का गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी, दवा काउंटर, चश्मा वितरण केंद्र, डॉक्टरों के कक्ष, कार्यशाला और प्रतीक्षालय को देखा। उन्होंने स्वयंसेवकों से मुलाकात की और श्रद्धालुओं से बातचीत भी की। चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रवीण वसानी ने उप मुख्यमंत्री को नेत्र कुम्भ के बारे में जानकारी दी। प्रवीण ने बताया कि तीन लाख लोगों को चश्में वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर सक्षम संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर, आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व आईजी केपी सिंह, महासचिव सर्वज्ञ राम मिश्र, महाप्रबंधक सत्य विजय सिंह, डॉ.एसपी सिंह, सीएमओ डॉ. प्रवीन रेड्डी, कमलाकांत पाण्डेय और मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. कीर्तिका अग्रवाल मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें