समाजवादी का नारा था खाली प्लाट हमारा है : ब्रजेश पाठक
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने झूंसी में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा अपराधियों को बढ़ावा दिया है और उनके गुंडे गरीबों की जमीनों पर...
झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने फूलपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में मंगलवार को झूंसी के सेंट्रल एकेडमी स्कूल में जनसभा को संबोधित किया। डिप्टी सीएम इस दौरान पीडीए गठबंधन के साथ सपा पर जमकर बरसे। कहां की समाजवादी पार्टी जब-जब सत्ता में आई उसने अपराधी और माफियाओं को आगे बढ़ाने का काम किया।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी का नारा है खाली प्लाट हमारा है। यह समाजवादी सरकार के दौरान उनके लोगो का नारा था। सपा के गुंडे माफिया कैसे गरीबों की जमीनों पर कब्जा करते थे। उन्होंने कहा कि पीडीए व सपा के लोग चुनाव में तरह-तरह की अफवाह फैलाते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान खटाखट पैसे आने के नाम पर माताओं, बहनों को गुमराह करने का काम किया।
इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आप लोगों की ताकत की वजह से मोदी-योगी लगातार देश और प्रदेश में विकास की गंगा बहा रहे हैं। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या उद्योग का हर क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है पहले की सरकारों में बिजली दिन या रात में आती थी आज आपको 24 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने सर्व समाज को साधते हुए कहा कि यादव बिरादरी के लोग देख रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ सैफई परिवार के अलावा किसी को टिकट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आप लोग फूलपुर से दीपक पटेल को अपना आशीर्वाद दें। दीपक पटेल फूलपुर विधानसभा को मॉडल फूलपुर बनाएंगे। इस दौरान सांसद प्रवीण पटेल, विधायक पियूष रंजन निषाद, सुरेंद्र चौधरी, केशरी देवी, जिला अध्यक्ष गंगा पर कविता पटेल, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, प्रशांत सिंह, एससी तिवारी, अशोक यादव, पार्षद अनिल यादव, पिंटू नेता, उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।