असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के चयनितों की तैनाती फंसी
Prayagraj News - प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के 273 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती फंस गई है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने 273 पदों के लिए अंतिम...
प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के 273 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती फंस गई है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने 273 पदों के लिए अंतिम परिणाम जारी करते हुए काउंसिलिंग करा ली है। लेकिन ऑनलाइन तैनाती के लिए बनाए गए साफ्टवेयर में अंतर के कारण प्रक्रिया फंस गई है।
उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में शासन से मार्गदर्शन मांगा तो फाइल न्याय विभाग के पास भेज दी गई। चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय पर धरना देकर तत्काल तैनाती देने की मांग की है। असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के 273 पदों का अंतिम चयन परिणाम 25 जून को जारी किया गया था। इनमें सामान्य के 167 (42 पद महिला), अन्य पिछड़ा वर्ग के 63 (22 पद महिला) और अनुसूचित जाति के 43 पद (11 पद महिला) शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।