नकली प्लेटलेट्स के चढ़ाने की होगी जांच
Prayagraj News - प्रयागराज में डेंगू के मरीज वैभव गुप्ता की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता दिखाई है। उनकी पत्नी पूजा ने आरोप लगाया कि निजी अस्पताल में उन्हें नकली प्लेटलेट्स चढ़ाए गए थे। सीएमओ ने तीन...
प्रयागराज, संवाददाता। डेंगू के मरीज को नकली प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने से हुई मौत को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है। मृतक वैभव गुप्ता की पत्नी पूजा की ओर से की गई शिकायत के आधार पर सीएमओ डॉ. आशु पांडेय ने तीन सदस्यीय टीम गठित करने का निर्णय लिया है। टीम की जांच में यदि शिकायत सही मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि शहर के निजी अस्पताल में प्लेट्लेटस चढ़ाए जाने के कारण 41 वर्षीय वैभव गुप्ता की आठ नवंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मरीज की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर शहर की स्वास्थ्य सेवा पर सवाल उठाए थे। वैभव की पत्नी पूजा ने पुलिस अधिकारियों से गलत प्लेटलेट्स देने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएग। पूजा ने पंकज यादव और वंदना निषाद के जरिए 15 हजार रुपये में छह यूनिट प्लेटलेट्स खरीदी थी। प्लेटलेट्स को डॉक्टर ने बिना जांच किए वैभव को चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
बाहरी लोगों से प्लेट्लेटस खरीदने से बचें
पूजा गुप्ता के अनुसाार जो प्लेटलेट्स उनके पति वैभव को चढ़ाई गई थी उसके रैपर पर इलाहाबाद लिखा था, जबकि कॉल्विन के रैपर में प्रयागराज लिखा जाता है। कॉल्विन अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी कुलदीप ने बताया कि ब्लड बैंक से मिलने वाले प्लेटलेट्स की एक्सपायरी पांच दिन बाद होती है। लेकिन मरीज को चढ़ाए गए प्लेटलेट्स के रैपर में एक्सपायरी एक ही दिन के लिए थी। अस्पताल में इस समय 10 यूनिट प्लेटलेट्स का स्टॉक मौजूद है। प्लेटलेट्स लेने में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। बाहरी लोगों से प्लेटलेट्स कभी न खरीदें। बेली अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार यदि सरकारी अस्पताल में मरीज भर्ती है तो नि:शुल्क प्लेटलेट्स मिलता है। लेकिन प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज को 300 रुपये प्रति यूनिट प्लेट्लेटस मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।