दारागंज श्मशान घाट के पास उजड़ गई दशकों पुरानी बस्ती
Prayagraj News - प्रयागराज के दारागंज श्मशान घाट के पास दशकों पुरानी झोपड़ियों को महाकुम्भ की तैयारी में 70 से अधिक झोपड़ियों को ढहा दिया गया। कार्रवाई का विरोध करते हुए स्थानीय लोग बुलडोजर के सामने खड़े हो गए। नागरिक...
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। दारागंज श्मशान घाट के पास दशकों पुरानी झोपड़ियों की एक और बस्ती उजड़ गई। महाकुम्भ की तैयारी के मद्देनजर मेला प्रशासन ने शनिवार को 70 से अधिक झोपड़ियों को ढहा दिया।
झोपड़ियों में रहने वाले कार्रवाई का विरोध करते रहे। बुलडोजर के सामने खड़े हो गए लेकिन जेसीबी का पंजा अपना काम करता रहा। इसकी जानकारी होने पर नागरिक कल्याण मोर्चा के सदस्य मौके पर पहुंचे। मोर्चा के सदस्यों ने भी कार्रवाई का विरोध किया। झोपड़ियों पर न्यायालय के आदेश का हवाला देकर कार्रवाई रुकवाने की कोशिश की। इसके बाद भी अभियान नहीं रुका।
मोर्चा के सदस्य व पार्षद शिवसेवक सिंह ने बताया कि झोपड़ियां उजड़ने के बाद सभी परिवारों ने खुले आसमान के नीचे रात गुजारी। पार्षद के मुताबिक कार्रवाई के खिलाफ कर्नलगंज में बैठक हुई। बैठक में सभी ने कार्रवाई को न्यायालय के आदेश का अवमानना बताया। बैठक में पार्षद आनंद घिल्डियाल, समाजसेवी अनुराधा, पूर्व पार्षद कमलेश सिह, अशोक सिह, रंजन कुमार, चंद्रपकाश गंगा, संजय पांडेय, डीके साहू, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।