Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDefense Minister Rajnath Singh and CM Yogi Adityanath to Visit Prayagraj for Mahakumbh Preparations

23 को आ सकते हैं रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री

Prayagraj News - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 फरवरी को प्रयागराज आ सकते हैं। मेला क्षेत्र में कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही मुख्यमंत्री महाशिवरात्रि स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 20 Feb 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
23 को आ सकते हैं रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री

महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 फरवरी को प्रयागराज आ सकते हैं। मेला क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रक्षामंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग पांच घंटे तक शहर में रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत के साथ ही वह मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सकते हैं और महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी ले सकते हैं।

रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मेला कार्यालय में अफसरों ने तैयारियों को तेज कर दी है। सीएम ने इस बार सभी प्रमुख स्नान पर्वों की तैयारी की खुद समीक्षा की है। महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के पहले एक बार फिर भीड़ का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में सीएम समीक्षा कर अफसरों को जरूरी निर्देश देंगे। डीएम महाकुम्भ विजय किरन आनंद का कहना है कि अभी अंतिम तौर पर कार्यक्रम आया नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें